
(कांकेर )आई लव मोहम्मद बोर्ड हटाने के विरोध में मुस्लिम समाज ने निकाला शांतिपूर्ण जुलूस
- 21-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कांकेर, 21 सितबंर (आरएनएस )। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ढ्ढ रुश1द्ग मोहम्मद लिखे बोर्ड हटाने और एफआईआर दर्ज किए जाने की घटना के विरोध में शनिवार शाम कांकेर में मुस्लिम समाज द्वारा शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शहर की मस्जिद से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड तक पहुंचा, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग, युवक और महिलाएं शामिल हुए।प्रदर्शनकारियों ने यूपी पुलिस की कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए विरोध दर्ज कराया और कहा कि यह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम है। प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी करते हुए लोगों ने मांग की कि कानपुर में दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाए और धार्मिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई जाती हैं, तो विरोध और व्यापक स्तर पर किया जाएगा।प्रसंगवश, कानपुर के रावतपुर इलाके में बारावफात के मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा लगाए गए ढ्ढ रुश1द्ग मोहम्मद लिखे बोर्ड और टेंट को पुलिस ने यह कहकर हटवा दिया था कि इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी और यह एक नई परंपरा है। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को नामजद करते हुए लगभग 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।कांकेर में हुए इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि समुदाय अपने धार्मिक अधिकारों और अभिव्यक्ति की आज़ादी को लेकर सजग है और अन्याय के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाता रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...