(कानपुर)विधायक मैथानी के प्रयासों से महिला पुलिस बूथ की होगी स्थापना

  • 06-Feb-25 12:00 AM

कानपुर 6 फरवरी (आरएनएस)। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से बात कर पंडित श्याम बिहारी मिश्र मार्ग डबल पुलिया से लोहारन भट्टा नहर वाली सड़क पर स्थित, पांडव नगर पुलिया पर, चौराहे के ऊपर एक पिंक चौकी महिला पुलिस बूथ की मांग की विधायक सुरेंद्र मैथानी ने पुलिस आयुक्त से कहा कि महिलाओं और बेटियों को कानूनी सहायता प्राप्त करने एवं उनकी सुविधा हेतु शास्त्री नगर, विजयनगर, पांडव नगर, काकादेव, नवीन नगर, मॉडल टाउन आदि विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले लगभग 1 लाख से भी ज्यादा लोगों के बीच में थाना काकादेव के अंतर्गत, एक पिंक चौकी की अति आवश्यकता है जिसे जनहित में अति व्यस्ततम चौराहे, पांडव नगर पुलिया पर स्थापित किया जाना चाहिए पुलिस कमिश्नर ने विषय की गंभीरता को देखते हुए अभिलंब इसकी स्वीकृति दे दी और संबंधित काकादेव थाना तथा डीसीपी दिनेश चंद्र त्रिपाठी को विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ मौके का स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने डीसीपी तथा संबंधित पुलिस अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया चौराहे पर स्थित मंदिर के पास, ठीक चौराहे के ऊपर पिंक चौकी (महिला पुलिस बूथ) स्थापित होने पर सहमति बनी तय हुआ कि दो मंजिल पिंक महिला चौकी बनेगी जिसमें प्रसाधन सहित पेयजल की भी समस्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि माताओं बहनों की सुविधा के लिए तथा उन्हें कानूनी सहायता के लिए उक्त चौकी लाभ देगी जिसमें महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की बात डीसीपी ने कही उक्त निरीक्षण में डीसीपी दिनेश चंद्र त्रिपाठी एवं थाना अध्यक्ष मनोज कुमार तथा 02 इंस्पेक्टर, तथा शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज सचिन भाटी सहित, पूर्व पार्षद प्रेम सिंह एवं महेंद्र तिवारी एवं पूनम कपूर एवं गौरव ठाकुर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment