(काशीपुर)काशीपुर में टीम ने खाद्य पदार्थों के 10 नमूने भरे
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर 10 अक्टूबर (आरएनएस)। त्योहारों के मद्देनजर मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को काशीपुर में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने करीब तीन दर्जन से अधिक खाद्य सामग्री से भरे वाहनों का निरीक्षण किया और 10 से अधिक खाद पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त कुमाऊं मंडल डॉ. राजेंद्र सिंह कठायत के नेतृत्व में यह अभियान उत्तराखंड की सीमा पर टांडा-दडियाल रोड स्थित प्रवेश द्वार पर चलाया गया। पुलिस व प्रशासन की टीम के सहयोग से यूपी के मुरादाबाद व रामपुर जनपदों के स्वार, टांडा और दडियाल क्षेत्रों से आ रहे दुग्ध व अन्य खाद्य पदार्थों से भरे वाहनों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान किसी वाहन में संदिग्ध खाद्य सामग्री नहीं मिली। हालांकि, बाहरी क्षेत्रों से लाए जा रहे खाद्य पदार्थों के 10 से अधिक नमूने भरे गए, जिनमें दूध, मावा, पनीर, घी, मक्खन, सूजी व मसाले शामिल हैं। संग्रहित कर राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गए। अधिकारियों ने सभी विक्रेताओं को निर्देश दिए कि वह संदिग्ध खाद्य पदार्थों की बिक्री न करें। टीम में सहायक आयुक्त डॉ. प्रकाश फुलारा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अपर्णा साह और खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...