(काशीपुर)काशीपुर राधेहरि में मनाया स्वैच्छिक रक्तदान दिवस

  • 01-Oct-24 12:00 AM

काशीपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य ने किया। मंगलवार को बाजपुर रोड स्थित राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। स्वयंसेवियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली। दूसरे चरण में डॉ. ममतेश ने स्वयंसेवकों को रक्तदान से संबंधित विभिन्न जानकारियां दीं । तीसरे चरण में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो.मीना शर्मा, डॉ.रेणुका चौहान, डॉ. रीना चौरसिया शामिल रहे। प्रतियोगिता में भूमिका रावत बीएससी प्रथम सेमेस्टर तथा अमन सागर बीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर उन्नति सारस्वत बीएससी तृतीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पर अंजलि भट्ट बीए तृतीय सेमेस्टर पर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य सुभाष चंद्र कुशवाहा ने की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment