(काशीपुर)किसी कीमत पर बंद नहीं होने दी जाएगी चीनी मिल रोड-बाजवा

  • 17-Oct-24 12:00 AM

काशीपुर,17 अक्टूबर (आरएनएस)। रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखने के लिए गुरुवार को रेलवे असिस्टेंट डिवीजन इंजीनियर सुबोध कुमार अपनी टीम सहित पहुंचे। इस दौरान किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, भाजपा नेता गौरव शर्मा व अन्य लोगों ने रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के संबंध में जानकारी ली। जगतार बाजवा ने बताया कि रेलवे अधिकारियों ने निर्माण कार्य के दिखाए गए मानचित्र के अनुसार रेलवे विभाग गुरुद्वारा साहिब से चीनी मिल को जाने वाली रोड को पूर्णतया बंद करने की तैयारी में है। बताया कि मानचित्र के अनुसार सड़क के स्थान पर रेलवे ट्रैक व प्लेटफार्म का निर्माण होना प्रस्तावित है ऐसी स्थिति में रोड बंद होने पर बाजपुर का पूरा ताना-बाना बिगड़ जाएगा क्योंकि इस रोड पर गुरुद्वारा साहिब का मुख्य द्वार, मंडी का मुख्य गेट, एफसीआई के गोदाम का रास्ता, चीनी मिल व गेस्ट हाउस को जाने का रास्ता सहित वर्षों से इस रोड पर बनी हुई दुकानों व घरों का आवागमन पूर्णता बंद हो जाएगा जो बेहद चिंता का विषय है। ऐसी स्थिति में पालिका सभासद मुकंद शुक्ला, समाजसेवी सौरव परमार, शेर सिंह आदि ने अपना विरोध दर्ज कराया है। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि बाजपुर की यह रोड नगर की आर्थिक रीड है इसे किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता गौरव शर्मा भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment