(काशीपुर)क्रॉस कंट्री: पुरुष वर्ग में पवन और महिला में भक्ति विजेता

  • 02-Oct-24 12:00 AM

काशीपुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के पुरुष ओपन वर्ग में पवन तथा महिला वर्ग में भक्ति विजेता रही। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में 80 से अधिक खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को स्पोट्र्स स्टेडियम में ओपन पुरुष और ओपन महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जेपी यादव और पूर्व एथलेटिक्स कोच स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया रमेश खर्कवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुरुष ओपन वर्ग में पवन ने प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, आयुष नेगी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में भक्ति ने प्रथम, नैनसी रावत द्वितीय, दीपिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता और उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया। यहां स्टेडियम प्रभारी मोहित सिंह, मॉडर्न पेंथलोन एसोसिएशन के सचिव दयाल सिंह, एथलेटिक कोच सरफराज हुसैन, टीटी कोच ममता रावत, फुटबॉल कोच अजय नेगी, बैडमिंटन कोच भारत तिवारी, बास्केटबाल कोच बाबा सिंह, बॉक्सिंग कोच ऋचा शर्मा, वॉलीबॉल कोच मीनाक्षी नायक, हॉकी कोच महिमा भंडारी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment