(काशीपुर)चोरी के ट्रैक्टर समेत आरोपी गिरफ्तार
- 11-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। आईटीआई थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। गांव गिरधई निवासी जगदेव सिंह पुत्र भाग सिंह ने 09 अक्तूबर को आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपना जोन डियर ट्रैक्टर बहल पेपर मिल के पास स्थित सिंह कार्ड बोर्ड प्लांट में लगा रखा है। 08 अक्तूबर की शाम वह ट्रैक्टर साइड पर खड़ा कर घर चला गया। अगले दिन ट्रैक्टर वहां नहीं था। तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी का केस दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया। टीम ने सुरागरसी कर जनपद मुरादाबाद थाना भगतपुर के ग्राम भवानीपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया। टीम में थाना प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी, एसआई कुन्दन सिंह रौतेला, सोमवीर सिंह, सुरेश चन्द्र, मुरली पाण्डे आदि थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...