(काशीपुर)छह लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट
- 03-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर 3 जून (आरएनएस)। एक ग्रामीण ने पिता और उसके तीन पुत्रों समेत 6 लोगों पर घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता और उसके तीन पुत्रों समेत 6 के खिलाफ मुकदमा किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र के ढकिया नंबर एक निवासी संतोष पुत्र शैलेंद्र ने पुलिस को तहरीर सौंपी। उन्होंने बताया कि एक जून को हरीनगर निवासी बलवीर सिंह और उसके तीन पुत्र चीनू, परमजीत, प्रदीप के अलावा ढकिया नंबर 1 निवासी सुनील पुत्र सूरज पाल, चंदन पुत्र गोहर सिंह घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इस दौरान घर में मौजूद राजकुमार, निशु, संदीप और मलवा चोट लगने से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...