(काशीपुर)छेड़छाड़ के विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी, केस दर्ज

  • 11-Oct-24 12:00 AM

काशीपुर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। एक युवती से छेड़छाड़ करने और विरोध पर तेजाब फेंकने की धमकी देने के आरोप में युवति की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने गुरुवार देर शाम तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वार्ड नंबर एक निवासी कार्तिक उसके साथ आए दिन छेड़छाड़ करता है और उससे दोस्ती करने के लिए दबाव बनाता है। युवति ने ये भी आरोप लगाया कि जब उसने मना किया तो युवक उस पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। इससे वह काफी परेशान है। पीडि़ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीओ अन्न राम आर्य ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में ले लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment