(काशीपुर)जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता : डीएम
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएम की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में सड़क, बिजली, पानी, जलभराव समेत 152 शिकायतें दर्ज की गईं। इसमें से 67 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। डीएम ने सभी शिकायतों का समय से निस्तारण कर मुख्यमंत्री जन समर्पण पोर्टल में भी अपलोड करने को कहा। डीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे पूर्व डीएम ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। मंगलवार को डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। ग्राम सन्यासियोंवाला निवासी प्रभा देवी, वाचिया देवी, सीमा देवी, सुभाष चंद्र पुरी ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने का अनुरोध किया। इस पर डीएम ने एसडीएम और पूर्ति निरीक्षक को सर्वे करने के निर्देश दिये। इसी तरह प्रभा देवी, मीनू, लवप्रीत, विमला देवी, बीरो देवी, तारा देवी व जगदीश ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने का अनुरोध किया। साथ ही आशा देवी ने आवास की दूसरी किश्त दिलाने का अनुरोध किया जिसपे डीएम ने नगर आयुक्त को आवासीय सूची में सभी को प्राथमिकता से जोडऩे और आशा देवी को आवास की दूसरी किश्त जारी करने के निर्देश दिए। परमानंदपुर दभोरा निवासी लवप्रीत सिंह ने कहा कि उनके खेत के पास से सरकारी नाला निकल रहा है जो पूर्व में चौड़ा था। अब क्रशर वालों ने नाले पर अतिक्रमण कर नाले की चौड़ाई कम कर दी है। पानी की निकासी नहीं होने से उनके खेतों में पानी भरा रहने पर 20 एकड़ फसल नष्ट हो जाती है। डीएम ने एसडीएम को शीघ्र जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान जुड़का ने 25 साल पहले बनी करीब 1.50 किमी सड़क बनाने की मांग की। इस पर डीएम ने लोनिवि ईई को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। ग्राम ब्रह्मनगर, ढकिया कला के ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...