(काशीपुर)जसपुर के तीरथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

  • 02-Jun-25 12:00 AM

काशीपुर,02 जून (आरएनएस)। गांव पतरामपुर के तीरथ गांव में तीरथ धाम शिव मंदिर में सोमवार को मेले और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बिजनौर, मुरादाबाद, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल समेत कई शहरों के श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। विधायक आदेश चौहान, एससी आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार, जिलाध्यक्ष मनोज पाल डॉ. एमपी सिंह, खड़क सिंह आदि ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने तीर्थधाम के कुंड में स्नान किया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने मेले में 150 मरीजों का चेकअप कर दवा बांटी। यहां सीएमएस डॉ. धीरेंद्र गहलोत, राजेश्वर, राजीव, कपिल गजेंद्र सिंह, रवि डोगरा, राहुल गहलोत, भीष्म सिंह, नईम प्रधान, महेंद्र सिंह, राजेंद्र बिट्टू, पंकज चौहान, अदित्य गहलोत, सर्वेश चौहान, रिपुदमन, हृदयेश आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment