(काशीपुर)जसपुर में धारदार हथियार से काटकर की गई चौकीदार की हत्या
- 02-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर,02 दिसंबर (आरएनएस)। ईंट भ_े पर मिट्टी के ढेर में मृत मिले चौकीदार की धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई थी। चौकीदार की कमर और हाथ पर गहरे घाव बताए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद हत्या कितने समय पहले हुई इसका पता लग सकेगा। उधर, मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।गांव माधोपुर, धामपुर जिला बिजनौर निवासी हरपाल सिंह (65) पुत्र उम्मेद सिंह 6 वर्ष से बहेड़ी गांव के फाइव स्टार ईंट भ_े पर चौकीदारी का काम करता था। वह तीन दिन से लापता था। शुक्रवार को ईंट भ_े पर श्रमिक एवं भ_ा स्वामी को मिट्टी के ढेर के पास खून के निशान दिखाई दिए। शक होने पर उन्होंने जेसीबी से उस स्थान की खुदाई कराई तो खुदाई में चौकीदार हरपाल सिंह का शव मिला। उसकी कमर और हाथ पर किसी धारदार हथियार से वार के निशान बने थे। श्रमिकों की सूचना पर आई पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड बुलाकर जांच कराई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है। घटना की तहरीर नहीं आई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। मृतक की तीन पुत्री और एक पुत्र है। भ_ा स्वामी रहीमुद्दीन ने बताया कि हरपाल सिंह 6 वर्ष से भ_े पर चौकीदारी का काम करता था। वह मिलनसार स्वभाव का था। गुरुवार की रात से लापता था।
Related Articles
Comments
- No Comments...