(काशीपुर)जसपुर में भी टोमेटो बुखार के मरीज, परिजन परेशान

  • 08-Oct-25 12:00 AM

काशीपुर 8 अक्टूबर (आरएनएस)। टोमेटो बुखार के मरीज जसपुर में सामने आ रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा बच्चे हैं। ऐसे मरीजों की संख्या रोजाना आठ से दस के करीब है। बाल रोग विशेषज्ञ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। बच्चों के हाथ, तलवे, मुंह में लाल छाले पड़ रहे हैं। एक नर्सिंग होम में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दानिश मेहर ने बताया कि टोमेटो बुखार में पहले बच्चों में हल्के से तेज बुखार आता है। उसके बाद उनके शरीर पर लाल छाले हो जाते हैं। यह बीमारी सांस के जरिये फैलती है। लिहाजा दूसरे बच्चों को पीडि़त बच्चों से दूर रखा जाए। बताया कि यह बीमारी कॉक्सस्नेकी वायरस से फैलती है। उन्होंने परिजनों से अपील की है कि बच्चों के हाथों को कई बार साबुन से धोते रहे। उनके हाइजीन का ख्याल रखे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment