(काशीपुर)तहसीलदार से अभद्रता पर नायब नाजिर डीएम दफ्तर से अटैच
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर 6 अक्टूबर (आरएनएस)। सरकारी डाक से छेड़छाड़ करने और तहसीलदार से अभद्रता के मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए गदरपुर तहसील में कार्यरत नायब नाजिर को कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया है। आरोपी नायब नाजिर लंबे समय से तहसील में तैनात था। डीएम के जांच के आदेशानुसार तहसील में नायब नाजिर के पद पर कार्यरत मो. उमर पर एसडीएम के द्वारा नीलामी प्रक्रिया को लेकर जारी सरकारी डाक पर अंकित तिथिओं से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा। जिसके कारण नीलामी को भी स्थगित करना पड़ा। जब इस संबंध में तहसीलदार लीना चंद्रा ने नायब नाजिर से पूछताछ की तो आरोप है कि नायब नाजिर ने तहसीलदार से अभद्रता करते हुए मारपीट करने की कोशिश की थी। हालांकि यहां घटना दो से तीन महीने पुरानी है। तहसीलदार ने मामले में शिकायत डीएम नितिन सिंह भदौरिया से की थी। अब डीएम ने 30 सितंबर को नायब नाजिर को गदरपुर तहसील से हटाकर डीएम कार्यालय रुद्रपुर में अटैच करने का आदेश कर दिया। तहसीलदार लीना चंद्रा ने बताया की इनकी शिकायत लंबे समय से आ रही थी मेरे द्वारा जांच करने पर सत्यता पाए जाने पर जिला मुख्यालय शिकायत की गई। इसके बाद डीएम ने कार्रवाई की।
Related Articles
Comments
- No Comments...