(काशीपुर)पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो सीएम को भेजा पत्र

  • 13-Oct-23 12:00 AM

काशीपुर13 अक्टूबर (आरएनएस)। निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के मामले में पुलिस के एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पति ने सीएम को पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाइ है। खड़कपुर देवीपुरा निवासी हरदीप सिंह ने 3 अक्टूबर को प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी को बाजपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर ने पहले नॉर्मल डिलीवरी की बात कही थी। 4 अक्टूबर को सुबह ऑपरेशन से डिलीवरी करा पुत्री को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद खून चढ़ाते समय उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई। आरोप लगाया कि अस्पताल स्टाफ से डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा, लेकिन स्टाफ ने बातों को नजरअंदाज कर दिया। रात को अस्पताल स्टाफ ने सूचना दी कि उसकी पत्नी नैंसी की मृत्यु हो गई है। आरोप लगाया कि महिला डॉक्टर और स्टाफ के लापरवाही बारतने के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है। थाना आईटीआई में घटना की तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतका के पति ने सीएम से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment