(काशीपुर)प्रबंध समिति पर कब्जे की फिराक में हैं प्रधानाचार्य

  • 11-Oct-24 12:00 AM

काशीपुर,11 अक्टूबर (आरएनएस)। पं. जीबी पंत स्कूल में प्रबंध समिति और प्रधानाचार्य का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को हुए बवाल के बाद प्रबंध समिति अध्यक्ष की प्रतिनिधि ने प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रधानाचार्य एक भाजपा नेता से साठगांठ कर स्कूल प्रबंध समिति पर अवैध कब्जा करने के प्रयास में हैं। उन्होंने उनपर सदस्यों की फर्जी सूची तैयार करने का भी आरोप लगाया। शुक्रवार को अपने चाचा विमल गुडिय़ा के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रबंध समिति अध्यक्षा की प्रतिनिधि डॉ. दीपिका गुडिय़ा आत्रेय ने कहा कि एक भाजपा नेता और प्रधानाचार्य मिलकर साजिश के तहत स्कूल में विवाद की स्थिति पैदा कर रहे हैं। गुरुवार को जब उनके पति स्कूल पहुंचे तो स्कूल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उनके साथ हाथापाई की। इस दौरान पुलिस भी स्कूल पहुंच गई। प्रबंध समिति की अध्यक्षा ने उन्हें स्कूल भेजा तो उनपर भी हमले की साजिश की। ड्राइवर और स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने भी उनके साथ हाथापाई की। गुडिय़ा ने कहा कि पुलिस जब मौके पर थी तो भाजपा नेता को हस्तक्षेप करने की क्या आवश्यकता थी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रधानाचार्य गुडिय़ा परिवार के खिलाफ है। वह समिति और शिक्षा विभाग के आदेशों को नहीं मानते हैं। जबकि शिक्षा विभाग ने नियामानुसार चुनाव कराया है। उन्होंने प्रधानाचार्य पर व्यापक अनियमित्ताएं बरतने का आरोप लगाया। आरोप है कि प्रधानाचार्य और भाजपा नेता ने मिलकर 99 सदस्यों की सूची तक बना डाली। इसमें खुद प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर भी हैं। जिसे वह शिक्षा विभाग से स्वीकृत कराना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए। प्रधानाचार्य ने तीन माह से शिक्षकों और कर्मियों को वेतन तक नहीं दिया है। जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य को वेतन आहारित करने के संबंध में चार बार कह चुके हैं। कहा कि भाजपा नेता को नियमों की जानकारी नहीं है। वह स्कूली बच्चों को भड़का रहे हैं। वहां प्रबंध समिति अध्यक्ष विमला गुडिय़ा, विमल गुडिय़ा, विकल्प गुडिय़ा आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment