(काशीपुर)बाजपुर चीनी मिल कर्मियों ने आर्य को बताया दर्द

  • 02-Jun-25 12:00 AM

काशीपुर,02 जून (आरएनएस)। नेता प्रतिपक्ष और विधायक यशपाल आर्य सोमवार को चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचे। कर्मचारियों ने उनके सामने लंबे समय से वेतन न मिलने और वेतन में कटौती का मामला रखा। शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष ने गन्ना सचिव से बात की और समस्या के जल्द हल के निर्देश दिये। इससे पहले चीनी मिल गेस्ट हाउस पहुंचने पर कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह के नेतृत्व में नेता प्रतिपक्ष आर्य से बात की। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट से मामले की विस्तार से जानकारी ली। अधिकारियों से बैठककर समस्या के जल्द समाधान के निर्देश दिए। कर्मचारियों की शिकायत और गंभीरता को देखते हुए आर्य ने गन्ना सचिव रणवीर सिंह और श्रम सचिव डॉ पंकज पांडे से चीनी मिल श्रमिकों की समस्या के समाधान के निर्देश दिए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वेतन में कटौती के विभाग के पास कोई लिखित आदेश नहीं है लेकिन इसके बावजूद यदि वेतन में कटौती होगी तो वह श्रमिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ और जरूरत पड़ी तो वह श्रमिकों के साथ धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। यहां वासवानन्द जोशी, कुलवन्त सिंह, योगेन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, सुरेन्द्र यादव, विशेष शर्मा, हरेन्द्र, हरीराम मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment