(काशीपुर)बाजपुर में महापुरुषों की जयंती पर पर्यावरण मित्र सम्मानित
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को अलग-अलग जगह कार्यक्रम हुए। तहसील, एसडीएम कोर्ट, कोतवाली समेत सभी सरकारी कार्यालयों स्कूल आदि में दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए गए। नगर पालिका परिषद में एसडीएम राकेश तिवारी और भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार ने पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। वहीं चीनी मिल में भी जीएम हरवीर सिंह ने 28 पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया। एसडीएम राकेश तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और जय जवान जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में जानकारी दी। भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्वच्छता अभियान को लेकर के बहुत ही गंभीर रहा करते थे। पर्यावरण मित्र जो आंधी तूफान बरसात गर्मी में भी अपने कार्यों को बखूबी करते हैं उनका सम्मान किया। इस दौरान भाजपा नेता विकास गुप्ता, ईओ मनोज दास, सुभाष कुमार, सीता राम तिवारी, पर्यावरण मित्र विपिन, शुभम, सुरेश, मुकेश, अनिल, मुनीश, रमेश, जयदीप, दीपक सहित दर्जनों लोग रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...