(काशीपुर)बाजपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत

  • 05-Feb-25 12:00 AM

काशीपुर,05 फरवरी (आरएनएस)। बुधवार को गांव कनौरा निवासी एक युवक संदिग्ध हालात में घायल हो गया। परिजन उसको जब तक उपचार के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। युवक के सिर में चोट लगी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। दोराहा चौकी क्षेत्र के तहत आने वाले गांव कनौरा निवासी 40 वर्षीय जुनैद उर्फ संजू खान के परिजन बुधवार को करीब 12.30 बजे संजू को घायल हालात में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां संजू के सिर के पिछले हिस्से में चोट थी। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दोराहा चौकी इंचार्ज रमेश बेलवाल ने बताया कि संजू के परिजनों ने बताया कि संजू को पहले भी दिल का दौरा पड़ा था। आज भी वह घर में अचानक से गिर गया और उसके सिर पर चोट लग गई। जब तक परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे उसकी मौत हो गई। रमेश बेलवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी किसी की ओर से घटना को लेकर कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं संजू की मौत की खबर से गांव में कोहराम है।युवक की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मौत के कारणों का असल पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। अगर परिजन तहरीर देंगे तो उस पर भी जांच की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment