(काशीपुर)रामनगर की टीम ने बैलजूड़ी को 30 रनों से हराया
- 02-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर 2 अक्टूबर (आरएनएस)। नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत मोहल्ला अल्ली खां में खेली जा रही ऑल स्टार क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट में रामनगर की टीम ने बैलजूडी की टीम को 30 रनों से हरा दिया। मंगलवार की रात अल्ली खां स्थित कर्बला मैदान में खेले जा रहे टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डॉ. तरुण सोलंकी और डॉ. दीपिका गुडिय़ा आत्रेय ने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया। कहा कि खेलों के माध्यम से युवा अपने परिवारों का नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने मोबाइल के अधिक उपयोग को भी खतरनाक बताया। रामनगर टीम ने पहले खेलते हुए टीम के लिए 140 रनों का स्कोर बनाया। सलमान ने सर्वाधिक 60 रन जोड़े। जवाब में बैलजूड़ी की टीम 110 रन पर आउट हो गई। यहां रियाज अख्तर, डॉ. एमए राहुल, वसीम अकरम, फहीम चौधरी, रिजवान चौधरी, शाहिद चौधरी, आशु खान, सोनू, शाहरुख खान, वकील सिद्दीकी, शरीफ तिवारी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...