(काशीपुर)रोवर्स-रेंजर्स को ट्रैकसूट व गणवेश का वितरण

  • 06-Feb-25 12:00 AM

काशीपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। 11 से 15 फरवरी तक हिमाचल में होगा राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम काशीपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 16 रोवर्स रेंजर्स को ट्रैक वप नये 14 रोवर्स रैजेर्स को दीक्षा कार्यक्रम के लिए गणवेश दिए गए। गुरुवार को महाविद्यालय के रोवर प्रभारी राघव झा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में 11 फरवरी से 15 फरवरी तक राष्ट्रीय युवा साहसिक कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। जिसमें महाविद्यालय से 16 रोवर्स-रेंजर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। सभी को कार्यक्रम के लिए ट्रैकसूट दिए गए। शुक्रवार को आयोजित दीक्षा कार्यक्रम के लिए 14 रोवर्स-रेंजर्स को गणवेश दिए गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. सुमिता श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा ही मानव धर्म है। रोवर-रेंजर्स का उद्देश्य मानव मूल्यों की रक्षा करना तथा सामाजिक संपत्तियों की सुरक्षा के साथ राष्ट्रहित की भावना जागृत करना है। उन्होंने सामुदायिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। रोवर प्रभारी डॉ. राघव कुमार झा व रेंजर प्रभारी डॉ.रजनी शर्मा को कम से कम एक गांव में नशा मुक्ति, बाल विवाह निवारण, सर्व शिक्षा अभियान, आदि विषयों पर विशेष कार्यक्रम संचालन करने के निर्देश दिए। यहां डॉ. महिपाल सिंह, डॉ. महेंद्र जोशी, डॉ. एमके सिन्हा आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment