(काशीपुर)लीची तोडऩे पर भिड़े दो पक्ष, तीन घायल

  • 02-Jun-25 12:00 AM

काशीपुर,02 जून (आरएनएस)। बाग से लीची तोडऩे और वहां मौजूद लड़की से छेड़छाड़ के विरोध पर ग्राम बैंतखेड़ी में सोमवार को दो पक्षों में मारपीट हुई। विरोध् पर आरोपियों ने अपने साथियों को बुला लिया और ठेकेदार से मारपीट की। इस दौरान तीन लोग घायल हो गए। अभी तक किसी भी पक्ष ने किसी को भी तहरीर नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक पंचायत बैंतखेड़ी छोई रोड पर लीची का बाग है। सोमवार दोपहर को गांव बैंतखेड़ी के कुछ युवक लीची तोडऩे बाग पहुंचे। वहां उन्होंने बाग में मौजूद लड़की से छेड़छाड़ भी की। छेड़छाड़ का विरोध नरेश, प्रेम सिंह और इंद्रजीत ने किया तो आरोपियों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया। वहां पहुंचने के उन्होंने तीनों के साथ मारपीट की। जिसमें नरेश पुत्र नारायण निवासी बैंतखेड़ी, प्रेम सिंह पुत्र चंद्रभान व इंद्रजीत पुत्र चंद्रभान के सिर और कमर पर गंभीर चोट लगी। हंगामा बढ़ता देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव कराया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां से तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी थी। बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है। शिकायत आने के बाद कार्रवाई होगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment