(काशीपुर)वृद्ध की हत्या करने के दो आरोपी दोषमुक्त
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। पीट-पीट कर वृद्ध की हत्या करने के दो आरोपियों को प्रथम एडीजे की अदालत ने सुनवाई के बाद दोषमुक्त कर दिया है। तीरथनगर भोगपुर निवासी शीशपाल सिंह ने 19 जून, 2019 को जसपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 जून 2019 को शाम करीब साढ़े सात बजे पिता धर्म सिंह दवा लेकर बाइक से घर आ रहे थे। राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास पहले से मौजूद पप्पू पुत्र जीत सिंह व पूरन पुत्र लक्ष्मण सिंह ने पिता को बाइक से गिरा दिया और घसीटते हुए पीटा। गांव के छिंदर व काकू ने उसके पिता को बचाने का प्रयास किया तो पूरन व पप्पू ने उनसे भी मारपीट की। दोनों ने उसे बताया तो वह मौके पर पहुंचा। पप्पू और पूरन उसके पिता को पीट रहे थे। किसी तरह उसने पिता को अस्पताल पहुंचाया, वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के चार्जशीट पेश की। बचाव पक्ष की पैरवी कश्मीर सिंह ने की थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...