(काशीपुर)शिक्षा के मंदिर में हुए अभिनंदन से अभिभूत हुए मेयर बाली
- 06-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। समर स्टडी हॉल में कराए समारोह में नवनिर्वाचित मेयर का अभिनंदन किया काशीपुर,06 फरवरी (आरएनएस)। समर स्टडी हॉल में गुरुवार को कराए अभिनंदन समारोह में नवनिर्वाचित मेयर दीपक बाली का अभिनंदन किया गया, जिससे वह अभिभूत दिखे। उन्होंने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन से अनुरोध किया कि वह अपने यहां तो अनेक कार्यक्रम करते हैं। साल में कोई एक कार्यक्रम सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए किया जाना चाहिए। जिस पर संगठन ने सहमति जताई।भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह के स्कूल में आयोजित समारोह में मेयर ने कहा कि शहर को बेहतर बनाने के लिये जो भी करना पड़ेगा वह सब करेंगे। कहा कि वह राजनीतिक स्वार्थ के लिए राजनीति में नहीं बल्कि शहर की सेवा करने और उसे बदलने को आये हैं। बाली ने पत्नी उर्वशी दत्त बाली के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्व.चौधरी समरपाल सिंह और उनकी पत्नी स्व. विजय सिद्धू को श्रद्धांजलि दी। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व मेयर ऊषा और कार्यक्रम आयोजक मुक्ता सिंह ने संबोधित किया।मोहल्ला महेशपुरा में देवभूमि निकाय संयुक्त कर्मचारी महासंघ के बैनर तले वाल्मीकि समाज के लोगों ने वाल्मीकि धर्मशाला में नवनिर्वाचित महापौर का प्रदेश अध्यक्ष अजय बन्नू के नेतृत्व में पगड़ी बांधकर और चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। सात सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा। मेयर ने समस्याओं के हल का भरोसा दिया। यहां लवीश अरोरा, मनोज कौशिक, गुरबख्श बग्गा, बसंत बल्लभ भट्ट, रवि सिंह, योगेश जिंदल, सुशील बंसल, पंकज टंडन, अशोक अरोरा ,अजय टंडन ,सुरेंद्र सिंह जीना,शशांक गहतोडी, रजत सिद्धू, पार्षद प्रिंस बाली उमा जोशी, प्रिया बिष्ट आदि रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...