(काशीपुर)सट्टे की खाईबाडी करते हिस्ट्रीशीटर संग छह गिरफ्तार
- 02-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर,02 जून (आरएनएस)। कमरे में सट्टे की खाईबाड़ी करते हिस्ट्रीशीटर समेत छह लोगों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 25090 की नकदी, प्रिंटेड सट्टा पर्ची और डायरी बरामद की है। रविवार शाम पुलिस ने मोहल्ला बांसफोड़ान, यादव सभा वाली गली में तस्लीम के घर छापा मारा। मौके से मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी तस्लीम, ठाकुरद्वारा मछली बाजार निवासी अबरार हुसैन, मोहल्ला बांसफोड़ान निवासी हैदर अली, मो. सूफीयान, मोहल्ला महेशपुरा निवासी यशपाल सिंह और मोहल्ला कटोराताल निवासी अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसार तस्लीम हिस्ट्रीशीटर है और घर पर सट्टा खिलाता था।आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस भी दर्ज किया है। टीम में एसएसआई अनिल जोशी, एसआई गणेश पांडे, देवेंद्र सामंत, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अमरदीप, प्रेम कनवाल, महेंद्र सिंह रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...