(काशीपुर)सर सैयद डे पर मरीजों को बांटे फल
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
काशीपुर,17 अक्टूबर (आरएनएस)। सर सैयद डे पर सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसाइटी ने एक अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों को फल वितरित किए। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सर सैयद के योगदान को याद कर उन्हें खिराजे अकीदत पेश की। वहां समिति के अध्यक्ष राशिद फारुखी, सचिव अफसर अली, मूकवधिर विकलांग समिति के प्रदेश अध्यक्ष एमए राहुल, मतलूब हुसैन, कलुआ महीगीर, डा. आसिफ अली, रामवीर त्यागी, हर्ष कक्कड़, रोहित कुमार, बाबू भाई आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...