भारतीय सेना ने मनाया 77वां पुंछ लिंक अप दिवस, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
- 22-Nov-24 07:51 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
काशीपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम व अन्य संस्थाओं ने शहर में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। रविवार को अभियान मेयर ऊषा चौधरी व मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नगर निगम ने पंत पार्क, मेन बाजार आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता अभियान में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि शामिल रहे। उधर, कोतवाली परिसर में एएसपी अभय सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यहां एसएसआई मिश्रा, होमगार्ड कमांडर दिनेश चौहान तथा समस्त चौकी प्रभारी शामिल रहे। वहीं लिटिल स्कॉलर्स के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छजलि कार्यक्रम मनाया गया। जहा गिरिताल के प्रारंभ से स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रियंका चौधरी द्वारा किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शिखा गौतम के निर्देशानुसार कार्यक्रम का सफाई क्षेत्र गिरीताल निश्चित किया गया। प्रात: सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने वहां एकत्रित होकर बड़े उत्साह से स्वच्छता के लिए नारे लगाते हुए रैली निकालकर यह सफाई कार्यक्रम आरंभ किया। रैली निकालते हुए लिटिल स्कॉलर्स का यह समूह प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गिरीताल मंदिर पहुंचा। जहां छात्रों तथा शिक्षकों ने मिलकर सफाई की।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies