(काशीपुर)स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने किया रक्त्दान

  • 01-Oct-24 12:00 AM

काशीपुर,01 अक्टूबर (आरएनएस)। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस ईकाई के तत्वावधान में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर मनूहार आर्य की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर लगा। इसका नेतृत्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सैनी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्राची फर्त्याल ने किया। इस रक्तदान शिविर में छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के साथ प्राध्यापकों ने बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने 09 यूनिट, कर्मचारियों ने 05 यूनिट तया प्राध्यापकों ने 06 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के संयोजन में सेवा चैरिटेबल ब्लड बैंक, बाजपुर का सहयोग रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment