(कुमारधुबी)कल्याण गुरुकुल मैथन से 16 प्रशिक्षित छात्रों को मिला रोजगार
- 14-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
गुजरात की कंपनी में हुआ नियोजन, विदाई समारोह में उमड़ा उत्साहकुमारधुबी 14 जुलाई (आरएनएस)। झारखंड सरकार एवं प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कल्याण गुरुकुल मैथन में सोमवार को एक विशेष विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 16 छात्रों के गुजरात के राजकोट स्थित पेंटागन कंपनी में नियोजन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एग्यारकुंड प्रखंड के प्रसार शिक्षा पदाधिकारी एवं निरसा प्रखंड समन्वयक अशोक कुमार पाल उपस्थित रहे। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर छात्रों की टोली को नियोजित क्षेत्र के लिए रवाना किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह का माहौल उत्साह और भावुकता से परिपूर्ण था। छात्रों के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे और सभी के चेहरे पर गर्व एवं संतोष की झलक साफ दिखाई दे रही थी। पेंटागन कंपनी में इन छात्रों को ?22,360 मासिक वेतन के साथ-साथ दो समय का भोजन और रहने की भी सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य मुकेश कुमार ने कहा कि यह संस्था केवल प्रशिक्षण केंद्र नहीं है, बल्कि युवाओं के जीवन में परिवर्तन लाने वाला मंच है। उन्होंने बताया कि कल्याण गुरुकुल मैथन 3 जून 2013 से संचालित हो रहा है और अब तक 37 बैचों के माध्यम से कुल 890 छात्रों को देश के विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में नियोजित किया जा चुका है। प्राचार्य मुकेश कुमार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि 15 जुलाई 2025 से नए बैच के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। जो भी छात्र औद्योगिक प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, वे समय पर आवेदन करें और इस अवसर का लाभ उठाएं। इस विशेष कार्यक्रम में अमित कुमार बारिक, वरुण कुमार, जयदेव डे, रुबाब आलम, मिथेन चंद्र सेन सहित अनेक गणमान्य लोग और छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित थे। यह समारोह एक नई उम्मीद और प्रेरणा का स्रोत बनकर समाप्त हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...