(कुमारधुबी)रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित

  • 24-Dec-24 12:00 AM

कुमारधुबी 24 दिसंबर (आरएनएस)। रामनाथ सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत आज प्रभात स्टेडियम में रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू मुगमा और माही क्रिकेट क्लब जूनियर के बीच 40 ओवर का मुकाबला खेला गया। माही क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन प्रियांशु कुमार पासवान की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 12.1 ओवर में मात्र 41 रन पर सिमट गई। प्रियांशु ने हैट्रिक लेते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। अभिनव शर्मा ने 3, अंश कुमार महतो ने 2 और प्रशांत कुमार पासवान ने 1 विकेट लिया। माही क्रिकेट क्लब के लिए सुमन कर्मकार ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की। गुरप्रीत सिंह ने नाबाद 20 और सामर्थ कुमार ने नाबाद 12 रन बनाए। प्रियांशु कुमार पासवान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने ग्रुप ए के सभी मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप मुगमा उपविजेता रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment