(कुरुक्षेत्र) गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव पर सवाल खड़े किए
- 16-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुरुक्षेत्र 16 दिसंबर (आरएनएस)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं पंथक अकाली दल के सुप्रीमो जगदीश सिंह झींडा ने जनवरी महीने में होने वाले हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव पर सवाल खड़े किए हैं। जगदीश सिंह ने कहा कि हमें ईवीएम पर नहीं है बिल्कुल भरोसा नहीं है।उन्होनें कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र मे ईवीएम का कारनामा देख चुके हैं। हमें इस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है। अगर सरकार कमीशन तय कर चुकी है कि चुनाव ईवीएम से होगा। तो मैं विनती कर चाहुंगा कि ईवीएम मशीन के साथ बैलट पेपर भी रखा जाए ताकि हरियाणा के सिख समाज के लोग दोनों तरीके से वोट का प्रयोग कर सकें। ताकि पता चल सके कि ये जो गुरुघर का चुनाव है पारदर्शी है।अधिकारी नेताओं के दबाव में नहीं कर रहे फॉर्म जमाउन्होनें कहा कि हरियाणा के सिख संगत के लोग ईवीएम को लेकर डीसी को एक मांगपत्र देंगें। क्योंकि हमारे कमेटी के पास हरियाणा के कई शहरों से शिकायतें आई हैं कि अधिकारी नेताओं के दबाव में आकर फॉर्म जमा नहीं कर रहे हैं। वहीं खुद चुनाव लड़ेंगे पर जगदीश सिंह ने कहा कि इसका फैसला आसींद के सिख समुदाय करेंगे और उनकी कोर कमेटी इस पर फैसला लेगी। उन्होनें कहा कि कल कुरुक्षेत्र में पंथक का अकाली दल हरियाणा की राज्य स्तरीय बैठक होगी और उसमें हरियाणा में चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगा । वहीं किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि जिस तरह से जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत दिन प्रतिदिन खराब हो रही है, कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है। केंद्र सरकार को उनकी तबीयत को देखते हुए किसानों की मांग लेनी चाहिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...