(कुशीनगर)जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में भारत रत्न सम्मानित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (चित्र) पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई । उन्होंने कहा हम सभी को एकता ,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित रहना होगा तथा अपने देश /जनपद वासियों के बीच एकता का संदेश फैलाने का प्रयास करना होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2014 से इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।आजादी के समय भारत की छोटी बड़ी 550 से अधिक रियासतों को एकता के सूत्र में पिरो कर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी द्वारा अखंड भारत का निर्माण करने का काम किए है। अखंड भारत के निर्माण के साथ साथ स्वंतत्रता संग्राम में दिए गए उनके योगदानों को याद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आइए हम सब मिलकर यह शपथ लेते है की हम सब मिलकर देश की एकता ,अखंडता और आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देंगे।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा , उपजिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार यादव, उप जिला मजिस्ट्रेट, समस्त कलेक्ट्रेट सहायक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...