(कुशीनगर)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के तत्वावधान में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-समाज के लिए हमारे माता-पिता बचपन में जैसा हमारा ध्यान रखते हैं हमें भी उनके बुढ़ापे में ध्यान रखना चाहिए : रविकान्त यादवकुशीनगर 1 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में आज उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के क्रम में वृद्धजनों के हित संरक्षण हेतु अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर रविकांत यादव द्वारा वृद्धजनों के अधिकार के बारे में उनको जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के संबंध में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज की यह एक कुरीति बन गई है कि लोग अपने माता-पिता को वृद्धावस्था में छोड़ दे रहे है । उनकी देखभाल नहीं कर रहे हैं जिस कारण वृद्धो को वृद्धआश्रम का सहारा लेना पड़ रहा है । जो एक गलत संकेत है। समाज के लिए हमारे माता-पिता बचपन में जैसा हमारा ध्यान रखते हैं हमें भी उनके बुढ़ापे में ध्यान रखना चाहिए अपने माता-पिता को कभी दुखी नहीं करना चाहिए साथ ही अपर जिला जज द्वारा वृद्ध जनों को अंग वस्त्र फल वह मिष्ठान आदि सामग्री देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वृद्धआश्रम कसया के समस्त कर्मचारीगण, सेवादार प्रबंधक रज्जो राजा, मैनेजर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण राजकुमार वर्मा विजय कुमार मिश्र पैरालीगल वैलेंटियर दिनेश यादव उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...