(कुशीनगर)ढाई माह से नहीं हुआ मजदूरी का भुगतान

  • 31-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। विकास कार्यों के लिए धन की कमी न होने देने का दावा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत विकास खण्ड विशुनपुरा के 81ग्राम सभाओ के गाँवों में कराये गये विकास कार्यों में मजदूरी करने वाले अत्यन्त गरीब मजदूरों की मजदूरी का भुगतान विगत ढाई माह से अब तक नहीं हो सका है। जिसके कारण मजदूरों की स्थिति काफी खराब होती जा रही है। जबकि इसके साथ ही सम्बन्धित गाँवों के ग्राम प्रधानों से मजदूरी भुगतान के लिये आये दिन मजदूरों से पैसे के लिए झड़प भी होने की खबर सामने आने लगा है। जानकारी के अनुसार विशुनपुरा विकास खण्ड में मनरेगा योजना के तहत कराये जाने वाले विकास कार्यों में कार्य करने वाले जॉब कार्ड धारकों की संख्या के क्रम में 2491 मजदूरों की मजदूरी के मद में 1 करोड़ 74 लाख 70 हजार 3 सौ 40 रुपये का बकाया है। इसके अतिरिक्त मजदूर मेठ व मिस्त्री का 4 लाख 4 हजार रुपये बकाया है। जिसका भुगतान 21 अगस्त 2023 के बाद से अब तक नहीं हो सका है। जबकि कार्यो को कराने वाले ग्राम प्रधानों व ब्लॉक के जिम्मेदारो से मिली जानकारी के अनुसार विकास कार्यों में लगे सामग्रियों के मद में 1 करोड़ 93 लाख 45 हजार रुपये बकाया है । प्रधानों का कहना है कि करोड़ों रुपयों के कार्य कराने के बाद मजदूरों के अलावे ली गयी सामग्रियों के फर्मो के मालिक का दबाव प्रधान विशेष मानसिक उत्पीडऩ के शिकार हो रहे हैं। इसमें 75 हजार 9 सौ 58 मानव दिवस का अतिरिक्त बकाया है। मजदूरों व ग्राम प्रधानों का कहना है कि सरकार दावा करती है कि धन की कमी नहीं है और विकास कार्य किसी भी सूरत में बन्द नहीं होंगे और मनरेगा मजदूरों की जीविका जारी रहेगी। जबकि इस तरह की दावा करने वाली डबल इंजन की सरकार में प्रदेश सरकार लगता है कि केवल बातें बनाना जानती है। ढाई महीने से बकाया भुगतान नहीं हो रहा है। इस सम्बन्ध में डीसी मनरेगा कुशीनगर राकेश कुमार ने बताया कि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से धन आने में शासन स्तर से देरी हुयी है लेकिन अब ज्यादे समय तक बकाये के भुगतान के लिये मजदूरों व ग्रामप्रधानों को अब ज्यादे समय इन्तजार नहीँ करना पड़ेगा बल्कि बहुत जल्द उनके बकाया भुगतान शासन स्तर से हो जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment