(कुशीनगर)पडरौना नगर के दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन स्थल की साफ सफाई कराते नगर चेयरमैन विनय जायसवाल
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पडरौना नगर की पूर्वी सीमा पर झरही नदी के तट पर स्थित खिरकिया घाट पर विजयादशमी की शाम से देर रात तक होने वाले श्री दुर्गा माता मूर्ति विसर्जन को लेकर नगरपालिका प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। नगरपालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व व निर्देशन में नपा टीम द्वारा सफाई, प्रकाश, पेयजल व्यवस्था, सहित मेडिकल व्यवस्था सुदृढ़ रखते हुए मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम की तैयारी का कार्य देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान सुरक्षा की स्थिति मजबूत बनाये रखने हेतु उन्होंने प्रशासनिक अमले से भी बातचीत की। बता दें कि विजयादशमी के दिन होने वाले मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को नपाध्यक्ष श्री जायसवाल विगत दो दशक से अपनी देखरेख में करवाते आ रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बताया कि इस वर्ष आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात और नेपाल तथा बिहार में उफनाई नदियों के प्रभाव से नदी में पर्याप्त जल है। जलीय क्षेत्र होने के कारण भूमि को समतल करना अति आवश्यक था, इस हेतु नपा द्वारा काफी दिनों से मिट्टी व राबिश भराई का कार्य करवाया जा रहा था। साथ ही उन्होंने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका से बचाव हेतु नगरपालिका द्वारा नाव व गोताखोरों के अलावा मेडिकल किट व एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष श्री जायसवाल की शाम तक मौके पर उपस्थिति बनी रही। इस दौरान उनके साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष बुलबुल जायसवाल के अलावा कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ईओ सन्तराम सरोज, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, स्टोर लिपिक महेंद्र चौधरी, सफाई नायक अनिल कुमार, अरुण सिंह, घनश्याम यादव, अब्दुल लतीफ, बृजेश शर्मा, गौरव रौनियार, राजेश जायसवाल के अलावा नपा के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...