(कुशीनगर)मुख्यमंत्री ने परियोजना के पहले चरण में व्यावसायिक को लांच किया

  • 30-Nov-23 12:00 AM

गोरखपुर / कुशीनगर 30 नवंबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मुख्यमंख्त्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में गुरूवार को कनेक्टिविटी के शानदार जंक्शन पर विकसित हो रही गीडा की कालेसर परियोजना के पहले चरण ;व्यावसायिक- को गीडा के 34वें स्थापना दिवस समारोह में लांच किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर परियोजना की पुस्तिका का विमोचन भी किया। बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी के कारण यह परियोजना एक तरह से नए गोरखपुर के नक्शे में खासी महत्वपूर्ण व्यावसायिक स्थल के रूप में परवान चढ़ेगी। गीडा ने श्री योगी की मंशा के अनुरूप कारोबारियों की व्यावसायिक जरूरतों के दृष्टिकोण से इस प्रोजेक्ट को डिजाइन किया है।गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की यह अति महत्वाकांक्षी परियोजना कालेसर सेक्टर-11 में 200 एकड़ में आकार लेगी। गुरुवार को गीडा दिवस पर योगी द्वारा इसके पहले चरण को लांच किया गया। परियोजना के पहले चरण के तहत लगभग 80 एकड़ में व्यावसायिक भूखंडों का विकास किया जायेगा। इसमें 10,000 वर्ग मीटर से लेकर 35,000 वर्ग मीटर तक के विभिन्न भूखंड अलग.अलग व्यावसायिक प्रयोजनों के लिए विकसित किए जाएंगे। यह नए कमर्शियल टाउनशिप के रूप में तैयार होगा।कालेसर परियोजना के दूसरे चरण में 120 एकड़ भूमि पर आवासीय सेक्टर का विकास किया जायेगा। इसको विकसित करने में करीब 250 करोड़ रुपये के अवस्थापना विकास कार्य कराए जाएंगे। इस परियोजना के लिए गीडा द्वारा जमीन का अधिग्रहण आपसी सहमति के आधार पर किया गया है जिसमें करीब 173 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है। कालेसर परियोजना कनेक्टिविटी के लिहाज से नायाब है। यह गोरखपुर के जीरो पॉइंट पर स्थित है। इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28 ए कुशीनगर राजमार्ग एवं सोनौली राजमार्ग से है। कालेसर में ही एक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने की भी योजना है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि जिस क्षेत्र में औद्योगिक विकास हो वहां के ही स्थानीय युवाओं को अधिकाधिक रोजगार भी मिले औ।र यह तभी संभव है जब सबंधित उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप स्थानीय युवा प्रशिक्षित हों। इसी मकसद से गोरखपुर में गीडा के उद्योगों के अनुरूप स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा। गीडा की पहल पर इसके लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नाइलिट.. ने कदम बढ़ाए हैं।स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए गुरुवार को गीडा के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष नाइलिट और गीडा के मध्य समझौता करार ;एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। गीडा की तरफ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी अनुज मलिक और नाइलिट की तरफ से डायरेक्टर आलोक त्रिपाठी ने एक-दूसरे को एमओयू ड्राफ्ट सौंपे।स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए गीडा की तरफ से नाइलिट को 9.280 वर्ग मीटर स्थान मय निर्मित भवन के निशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। यहां स्थानीय युवाओं को उद्योगों की मांग के अनुरूप रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस केंद्र में नए सेक्टर जैसे इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी ;आईटी.. आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस ;एआई.. मशीन लर्निंग आदि के लिए भी ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे स्थानीय युवा बदलते समय के साथ रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बन सकेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment