(कुशीनगर)लौहपुरुष ने कई विरासतों को भारत में विलय कराया: राम भवन राव
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर 31 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला नगर के सिचाई विभाग के डाक बंगले पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री सरदार पटेल की जयंती रालोद मंडल अद्यक्ष राम भवन राव व अन्य ने लौहपुरुष के चित्र पर माल्यार्पण करके मनाया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ राष्ट्रीय लोक दल के नेता व गोरखपुर मंडल अध्यक्ष राम भवन राव ने कहा कि लौहपुरुष ने आजादी में समय से भूमिका निभाई। इसमें उन्होंने राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी जी के प्रेरणा लेकर आन्दोलन में समय समय से अपनी राय मसवरा देते रहे। गांधीजी ने इन्हें बहुत ही मानते थे। लौहपुरुष ने कई विरासतों को भारत में विलय कराया। इसमें उनकी भूमिका को भूलाया नहीं जा सकता। वही रालोद के क्षेत्रीय मंत्री मिश्रा ने कहा कि भारत पर जब भी कठोर निर्णय लेने पड़े तो सरदार पटेल ने निभाया। इस अवसर पर रालोद के जिला महामंत्री श्रीनाथ यादव, सहित बहुत से लोकदली उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...