(कुशीनगर) अनुसूचित व पिछड़ा वर्ग के लोग स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन- उपायुक्त उद्योग

  • 27-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि शासन, उद्योग निदेशालय उ0प्र0 कानपुर द्वारा वर्ष 2023-24 में संचालित अनुसूचित जाति जनजाति सब प्लान एवं अन्य पिछडा वर्ग प्रशिक्षण योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगारयुक्त बनाने हेतु सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत चार माह का प्रशिक्षण दिया जाना है। चालू वित्तीय वर्ष में कार्यालय में प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों पर समिति द्वारा दिनांक 01-11-2023 को प्रात: 11:00 बजे साक्षात्कार होना निश्चित किया गया है। जो अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन कियें है वे उक्त तिथि को समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ जिसमें अनुसूचित जाति का प्रमाण-पत्र अनिवार्य है, लेकर कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, केवल छपरा, रामकोला रोड, पडरौना, कुशीनगर में समय से उपस्थित हों, ताकि चयन की प्रक्रिया सम्भव हो सके।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment