(कुशीनगर) अभिभावक, छात्र, छात्राओं ने कहा थैंक बिधायक जी

  • 31-Oct-23 12:00 AM

कुशीनगर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। बर्षो से विद्यालय मे जाने के लिए रास्ता खराब होने से छात्र छात्राए अध्यापक अभिभावक सभी परेशान थे। खड्डा बिधायक ने संज्ञान में लेकर पुलिया निर्माण करा दिया। पुलिया निर्माण होने से अध्यापक, छात्र, छात्राओं सहित क्षेत्रीय लोगो ने क्षेत्रीय विधायक को धन्यबाद ज्ञापित किया है।नेबुआ नौरंगिया विकास खंड के ग्राम सभा खैरटिया शीतलापुर नौरंगिया कप्तागंज सड़क मार्ग पर स्थित त्रिवेणी देवी लघु माध्यमिक विद्यालय मे छात्र छात्राओं को जाना दुरुह हो गया था। विद्यालय पर जाने के लिए ग्राम सभा की एक मात्र खाली जमीन थी। जिस पर चार दिवारी चलाकर खेल मैदान का निर्माण होने से विद्यालय मे प्रवेश के लिए दिक्कत हो गया था। सड़क के तरफ सिचाई बिभाग की ड्रेन होने से छात्र छात्राए व अध्यापक काफी परेशान थे। छात्रो, अध्यापकों अभिभावकों के समस्या को संज्ञान में लेकर बिधायक विवेकानंद पाण्डेय ने अपने बिधायक निधि से पुल का निर्माण कराकर समस्याओं से निजात दिला दिया है। प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुशवाहा, धनेष तिवारी, गुड्डू यादव, लक्ष्मण यादव, गरीब साहनी, राधे यादव, मुन्ना साहनी सहित ग्रामीणों ने धन्यबाद ज्ञापित किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment