(कुशीनगर) अवैध तरीके से वरिष्ठ लिपिक बन बैठे सुभाष के खिलाफ सासंद ने लिखा पत्र
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
---- प्रमुख सचिव शिक्षा व महानिदेशक स्कूली शिक्षा को सासंद ने भेजा पत्र। ---- सुभाष यादव को गैर जनपद स्थानांतरित करने व आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग की।कुशीनगर, 3 दिसम्बर (आरएनएस)। बिना किसी पद के जिला विद्यालय निरीक्षण कार्यालय मे अवैध तरीके से वरिष्ठ लिपिक बन बैठे सुभाष यादव के खिलाफ क्षेत्रीय सांसद ने शासन को पत्र लिखा है। प्रमुख सचिव शिक्षा व महानिदेशक स्कूली शिक्षा को भेजे गये पत्र मे सांसद ने विभागीय साठगांठ के दम पर जबरिया लिपिक का कार्य कर रहे सुभाष यादव को गैर जनपद स्थानांतरित करने व आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की मांग की है। प्रमुख सचिव शिक्षा व महानिदेशक स्कूली शिक्षा को भेजे गये पत्र मे सांसद विजय दूबे ने लिखा है कि कुशीनगर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में विभागीय साठगांठ से विगत कई वर्षों से सुबाष यादव वरिष्ठ लिपिक न होते हुए भी अवैध तरीके से वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है। सांसद ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि डीआईओएस कार्यालय में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर सुभाष यादव ने गलत ढंग से अकूत सम्पत्ति इक_ा किया है। उन्होंने कहा है कि माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों द्वारा लगातार मुझसे शिकायत की गयी है कि बिना पद के सुभाष यादव डीआईओएस कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक पद पर कैसे कार्य कर रहे हैं? यह जाँच का विषय है। मेरे संज्ञान में यह भी लाया गया है कि उक्त वरिष्ठ लिपिक विगत 30 वर्षों से इसी जनपद में अनवरत तैनात है । सासंद ने सुभाष यादव को अन्यत्र स्थानान्तरण करने व भ्रष्टाचार से अर्जित आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने की बात कही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...