(कुशीनगर) अवैध शराब तस्करी के आरोप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 3 तस्कर गिरफ्तार
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 22 अक्टूबर (आरएनएस) जनपद के पडऱौना कोतवाली पुलिस ने अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश कर 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय 01 अदद मोटर साइकिल वाहन कुल कीमत लगभग 02 लाख रूपये के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के निर्देशन में सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में पडऱौना कोतवाली पुलिस की टीम ने अवैध शराब बिक्री, निष्कर्षण, परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 22.10.2024 को थाना क्षेत्र से अवैध शराब में संलिप्त 03 अभियुक्त विजय अग्रवाल उर्फ मिठ्ठू अग्रवाल पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुत्र किशुन लाल अग्रवाल साकिन राजा बाजार खड्डा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, लाल बाबू महतो पुत्र रामायण महतो निवासी ग्राम बखरी मदरसा थाना शिकारपुर जिला बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार, राजन यादव पुत्र सरल यादव निवासी ग्राम बिजबानिया थाना सिरसिया जनपद बेतिया पश्चिमी चंपारण बिहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब 8 पीएम 480 पीस पाउच जिसकी धारिता 180 एम एल व 01 अदद मोटरसाइकिल वाहन बजाज पल्सर 125 सीसी वाहन सं0 यूपी 57 एभी 7177 की बरामदगी की गयी है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 715/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत करपुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तो को जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। जिसका संचालक पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय अग्रवाल उर्फ मि_ू अग्रवाल करते है। इनकी कई लाइसेन्सी शराब की दुकाने हैं। बिहार में शराब बन्दी होने के कारण उन्ही के दुकानो से शराब को निकाल कर वह अपने आवास विकास कालोनी वाले घर पर जमा करता है। तथा अपने साथियों की सहायता से शराब को ले जाकर बिहार मे उचें दामो पर बेचकर अधिक धन अर्जित करता है। अभियुक्त विजय अग्रवाल उर्फ मि_ू अग्रवाल के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...