(कुशीनगर) आगामी 15 अक्टूबर को तमकुहीराज मे महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
---- महिला आयोग की सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा की जाएगी जन सुनवाई।कुशीनगर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश महिला आयोग द्वारा महिलाओं की समस्याओं के समाधान एवं कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनपद में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे तहसील सभागार तमकुहीराज में किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती जनक नंदिनी करेंगी। कार्यक्रम में जनपद की महिलाएँ अपनी शिकायतें एवं आवेदन प्रस्तुत कर सकती है। जिनका निस्तारण मौके पर ही किया जाएगा या संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।उक्त जानकारी जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के हवाले से सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिला आयोग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में महिला उत्पीड़न की शिकायतें, घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसी समस्याओं पर चर्चा कर उनके त्वरित समाधान का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का समग्र समाधान सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही पोषण अभियान से संबंधित विषयों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मोटापा नियंत्रण, संतुलित आहार, किशोरियों के स्वास्थ्य, डिजिटल साक्षरता, स्त्री-पुरुष समानता, बाल अधिकार आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। जिलाधिकारी ने जनपद की सभी महिलाओं से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में महिला जनसुनवाई में सम्मिलित होकर अपनी समस्याएँ प्रस्तुत करें ताकि उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...