(कुशीनगर) इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री के खिलाफ किए गए पोस्ट पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

  • 01-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 1 अक्टूबर)(आरएनएस)। जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के एक युवक का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनकी हत्या करने की धमकी दी जा रही है। वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए तुर्कपट्टी पुलिस ने मंगलवार को देर शाम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरा जटामपुर टोला कपरधिक्का निवासी परो प्रकाश सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि द्गस्रह्व स्रड्डस्रड्ड 302 नामक इंस्टाग्राम आईडी से प्रदेश के मुख्यमंत्री का चित्र लगाकर उस पर क्रास का निशान बनाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।तहरीर के अनुसार मुख्यमंत्री को लेकर कई आपत्तिजनक बातों के अलावा सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे का भी कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। प्रथम दृष्टया जांच में उपरोक्त इंस्टाग्राम आईडी आस मोहम्मद पुत्र मुर्तुजा अंसारी ग्राम नौतन हरदो, मुसहरी टोला का बताया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।गांव वालों के अनुसार उक्त बिगड़ैल युवक आए दिन गांव एवं क्षेत्र का सामाजिक सौहार्द खराब करने वाला पोस्ट करता रहता है जिससे कई बार झड़प की स्थिति भी आ चुकी है। इस संबंध में प्रभारी एसओ प्रिंस कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार एक व्यक्ति के विरुद्ध आईटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही संबंधित इंस्टाग्राम आईडी का डिटेल पुलिस के पास होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment