(कुशीनगर) इच्छुक सफाई कर्मियों से जनपद भदोही में तैनाती हेतु मांगा गया विकल्प पत्र
- 27-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
कुशीनगर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी ने शासन के हवाले से अवगत कराया है कि जनपद में राजस्व ग्रामों का नगर निगम, नगर पंचायतों में सम्मिलित हो जाने के कारण सफाई कर्मियों की संख्या राजस्व ग्रामों के सापेक्ष अधिक हो जाने के फलस्वरूप सफाई कर्मियों को भदोही जनपद में तैनात किये जाने हेतु नीति निर्धारण किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य हेतु कर्मचारी अनुक्रमांक, पिता का नाम, जन्म तिथि, नियुक्ति तिथि, गृह जनपद एवं जनपद भदोही हेतु विकल्प शपथ पत्र है अथवा नहीं, पूर्ण विवरण सहित उपलब्ध कराया जाना है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है कि विकास खण्ड में तैनात सफाई कर्मचारियों से, जनपद भदोही में जाने हेतु इच्छुक कर्मियों का फोटोयुक्त शपथ पत्र पर विकल्प लेकर, विकल्प सहित सूचना उक्त निर्धारित प्रारूप पर एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराए।
Related Articles
Comments
- No Comments...