(कुशीनगर) इन महान विभूतियों के विचारों, आदर्शों, संदेशों, प्रेरणाओ को हम सभी करें आत्मसार:- डीएम

  • 03-Oct-24 12:00 AM

---- जनपद में देश के दो महापुरूषों की जयंती भव्य पूर्वक मनायी गयी, डीएम ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर सभी जनपद वासियों को दी बधाई।---- रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को दिलाया सत्यनिष्ठा की शपथ।कुशीनगर, 3 अक्टूबर (आरएनएस)। 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वीं व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा दोनों महान विभूति की चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई इसके उपरांत समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन रघुपति राघव राजा राम गाया गया। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे बारी-बारी से सभी ने अपने विचार रखें।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों महान विभूतियों के विचार आज भी प्रासंगिक है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। आधुनिक इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में सबसे ज्यादा किसी के विचारों ने प्रभावित किया तो निश्चित ही ये महान विभूतियां उनमें सम्मिलित है। महात्मा गांधी के जीवन के दो आधार स्तंभ थे पहला सत्याग्रह दूसरा स्वदेशी है। जो विदेशी आक्रांता थे उनसे लडऩे के लिए उन्होंने सत्याग्रह का उपयोग किया। महात्मा गांधी ने कुशीनगर के समीप स्थित चंपारण बिहार से पहले आंदोलन की शुरुआत की। उन्होंने समाज के सबसे अंतिम पंक्ति में खड़े आदमी को इस आंदोलन से जोड़ा, तत्पश्चात अंग्रेजों के खिलाफ देश के कोने-कोने से प्रत्येक वर्ग से आवाज़ उठने लगी। उन्होंने न सिर्फ स्वदेशी अपितु अहिंसा का मार्ग भी प्रशस्त करते हुए स्वतंत्रता की बात कही। भारतीय स्वावलंबन और राजनैतिक स्वतंत्रता के विचारों से सबको अवगत कराया जो सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लडऩे में सहायक सिद्ध हुई। जिलाधिकारी भारद्वाज ने कहा कि उन सभी महान नायकों को शत शत नमन। जिन्होंने भारतीय संस्कृति, गौरव को स्थापित कर अभिनव भारत के नवनिर्माण व राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने जन कल्याण की भावना से लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना का उद्देश्य अपने मन में स्थापित कर सर्वोदय समाज का निर्माण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के विचारों, आदर्शों, संदेशों, प्रेरणाओं को हम सब आत्मसात करें, जिससे कि एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके तथा महात्मा गांधी के स्वच्छता के विचारों को अपनाते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़े। अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कथनों को अपने आचरण में उतरना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महात्मा गांधी के समानता, स्वतंत्रता, अस्पृश्यता का अंत तथा नारी सम्मान के विचारों को आत्मसात करें तथा दोनों महान विभूतियां के विचारों को अपने आचरण में लाकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में खादी ग्रामोद्योग और रेशम विभाग द्वारा स्टॉल, प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसी तरह रिजर्व पुलिस लाइन कुशीनगर में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर पुलिस कर्मियो को सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।इनसेट--- टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 6 ग्राम प्रधानों को डीएम ने किया सम्मानित-- कार्यक्रम में टी बी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टी बी मुक्त हुए ग्राम सभाओं के 6 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब टीवी एक गंभीर बीमारी हुआ करती थी लेकिन आज इसका इलाज संभव है। टीबी के जीवाणु लगभग सबके शरीर में विद्यमान होते हैं। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। उन पर यह ज्यादा और त्वरित गति से प्रभाव दिखाते हैं। ऐसे में अपने दैनिक खान-पान का विशेष ध्यान रखें। पौष्टिक आहार भोज्य पदार्थों के रूप में ग्रहण करें। अगर आपके आसपास में किसी को टीबी का लक्षण दिखाई देता है तो तत्काल अस्पतालों में चिकित्सकों से संपर्क करें तथा पूरे कोर्स के तहत दवाई ले। भारत सरकार के द्वारा इस पर ?3000 भी पौष्टिक आहार हेतु दिए जाते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों तथा जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि जहां कहीं भी किसी को टीबी के लक्षण अगर दिख रहे हैं तो उन्हें छुपाए नहीं अपितु तत्काल अस्पतालों में उन्हें भर्ती कराए। कार्यक्रम का संचालन बृजेश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रेम कुमार राय, उपजिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार, आशुतोष, प्रशासनिक अधि0 राजेश श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट नाजिर बृजेश समस्त पटल सहायक, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment