(कुशीनगर) एसपी ने नेबुआ नौरंगिया एवं सालिकपुर पुलिस चौकी का किया आकस्मिक निरीक्षण, मातहतों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

  • 01-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने नेबुआ नौरंगिया थाना व खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर पुलिस चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय में रखे सभी कागजातों का बारीकी देखते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक श्री कुमार 30/01 अक्टूबर की देर रात्रि नेबुआ नौरंगिया थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या, बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया तथा उक्त अभिलेखों को अद्यावधिक करने एवं उचित रख रखाव हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई, मिशन शक्ति, गोतस्करी, शराब तस्करी, महिला संबंधी अपराध के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। करप्शन के ऊपर जीरो टालरेन्स की नीति के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित करते हुए थाना परिसर एवं थाना कार्यालय के साफ-सफाई सदैव उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। उन्होंने शारदीय नवरात्रि को सकुशल व शान्तिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु पुलिस कर्मियों को थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया व पाण्डालों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके उपरांत श्री कुमार खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर पुलिस चौकी का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थापित बैरियर सहित सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरियर पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गहन चेकिंग भी करवायी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कड़े निर्देश दिये गए साथ ही शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment