(कुशीनगर) एसपी ने ली परेड की सलामी, पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

  • 26-Sep-25 12:00 AM

कुशीनगर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली। तत्पश्चात परेड, शस्त्रागार, डायल 112 के वाहनों का निरीक्षण किया। तथा निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गॉर्ड व पुलिस लाइन का मुआयना कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित परेड की सलामी ली तथा परेड में शामिल सभी पुलिस कर्मियों और रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए दौड़ लगवाई तथा अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु टोली वार ड्रिल कराई गई। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर संबंधित को पीआरवी के मानक के अनुसार हेड लाइट, हूटर, इंडिकेटर फस्र्ट एड किट आदि समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व उनके सुव्यवस्थित रखरखाव व साफ सफाई हेतु निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गॉर्ड तथा शस्त्रागार, मेंस, कैंटिन, बैरक, पुलिस आवासीय परिसर तथा रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर परिसर की समग्र व्यवस्था आदि का जायजा लिया। तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए क्वार्टर गार्द की सुरक्षा के संबंध मे गार्द कमांडर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन उमेश भट्ट, क्षेत्राधिकारी बसन्त सिंह, क्षेत्राधिकारी अपराध धर्मेन्द्र यादव, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment