(कुशीनगर) ओपेन स्टेट आमंत्रण पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

  • 30-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने बताया कि ओपेन राज्य आमंत्रण पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का विधायक डाॅ0 असीम कुमार, विधानसभा तमकुहीराज एवं विशिष्ट अतिथि विनय राय अध्यक्ष कुशीनगर महोत्सव व संजय दूबे प्रबंधक बेदुपार इण्टर काॅलेज सेवरही के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया गया। प्रथम मैच गाजीपुर बनाम बलिया के बीच हुआ। जिसमें दोनो टीमों ने 1-1 गोल कर बराबर रही। दुसरा मैच देवरिया बनाम महराजगंज के बीच हुआ। जिसमें 01-04 गोल किये। इस अवसर पर वशिष्ठ राय उर्फ गुड्डू राय ब्लाक प्रमुख तमकुही राज, राजेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य बेदुपार इण्टर काॅलेज, कस्तुर चन्द जायसवाल पूर्व चेयरमैन नगर पालिका कुशीनगर, संजय राय, रामभरोश दूबे तथा उ0प्र0 फुटबाल संघ से आये हुए निर्णांयक, रेफरी संजय रावत (आर्वजरवर) अमल कुमार, संजय साहनी, मनोज तिवारी, अशगर अली, रज्जाउल्लाह, कौशल किशोर, अवुजर, इरसाद, यशपाल प्रजापति, विजय सेन पाण्डेय, विवेक शर्मा एवं फुटबाल प्रशिक्षक राजेन्द्र सिंह राजू, सूरज, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज कुमार यादव, पंकज चैधरी आदि लोग उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment