(कुशीनगर) कंपोजिट विद्यालय रुदवलिया में आयोजित हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
---- 265 बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच।कुशीनगर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के फाजिलनगर कस्बा स्थित सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड के जनपदीय आदर्श कंपोजिट विद्यालय रुदवालिया में पहुंचकर विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान बच्चों को आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गई और स्वास्थ्य से जुड़े परामर्श भी दिया गया। स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व डॉ. पवन बहादुर सिंह और डॉ. भूपेन्द्र सिंह ने किया।स्वास्थ्य टीम ने सुबह 10 बजे विद्यालय पहुंचकर कुल 265 विद्यार्थियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें आंख, कान, दांत, त्वचा, बुखार, पेट दर्द सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। जांच के पश्चात आठ बच्चों को आगे के इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर जाने की सलाह दी गई।चिकित्सकों ने बच्चों को साफ-सफाई, संतुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोगों की प्रारंभिक पहचान से अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकता है। आज कल बुखार, खांसी एवं पेट संबंधी बीमारियों को लेकर चिंता बढ़ रही है। जब भी इस प्रकार की कोई दिक्कत हो तो सीएचसी पहुंचकर नि:शुल्क इलाज और दवाएं प्राप्त करें। इस अवसर पर जितेंद्रनाथ त्रिपाठी, रामकुंवर प्रसाद, सुनील त्रिपाठी, दीपक सिंह, अखंड प्रताप शाही, शाहआलम, सुनैना मिश्रा, मंजूर अली आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...