(कुशीनगर) कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन

  • 08-Oct-25 12:00 AM

कुशीनगर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये शारदीय नवरात्र पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के अनुपालन में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन भाजपा नेता रामबचन सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष हाटा की अध्यक्षता में समाजिक कार्यकर्ता राजेश मणि, जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चन्द्र त्रिपाठी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अमित कुमार की उपस्थिति में समुदायिक स्वास्थ केन्द्र हाटा में मनाया गया। इस अवसर पर 21 लाभार्थियों को बेबी कीट, मिष्ठान, टैडीवियर एवं उनकी माताओं को साल देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला विभाग द्वारा संचालित योजनाये जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री मातृत्व बन्दन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। हब फॉर इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन के डिस्ट्रीक मिशन कोआर्डिनेटर नलिन सिंह द्वारा सभी हेल्प लाईन नम्बरों जैसे-चाइल्ड हेल्प लाइन (1098), वन स्टाप सेन्टर (181), वुमेन हेल्पलाइन नम्बर (1090), 112, 108, 102 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके उपयोगिता के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान पम्पलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से प्रीती सिंह एवं बन्दना कुशवाहा जेण्डर स्पेशलिस्ट, आदर्श सिंह, दिनेश कुमार तथा समुदायिक स्वास्थ केन्द्र के कर्मचारी सत्य प्रकाश रावत, राहुल श्रीवास्तव, इमरान खान एवं स्टाप नर्स प्रगति श्रीवास्तव, संध्या सिंह, गीता श्रीवास्तव, बबिता गोड़ के साथ आशा कार्यकत्री एवं लाभार्थी परिजन उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment